ADD FREE SPACE

वेदों की ओर

राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित मुगल गार्डन का नया नाम अमृत उद्यान

 

मुगल गार्डन

किसने बनाया था मुगल गार्डन?

अपनी सुंदरता के लिए चर्चित राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन को नया नाम मिल गया है। वास्तुकार लुटियंस ने कश्मीर के बागों की शैली में मुगल गार्डन बनाया था। आज 28 जनवरी 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसे नया नाम दिया है. अब इसे अमृत उद्यान के नाम से जाना जायेगा। राष्ट्रपति की निजी सचिव नविका गुप्ता द्वारा इस सूचना की पुष्टि की गई है। 


आम लोगों के लिए किसने खुलवाया था मुगल गार्डन?

देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने आम लोगों के लिए मुगल गार्डन को खुलवाया था, तब से आज तक हर साल वसंत ऋतु में इसे आम जनता के लिए खोला जाता है।


अमृत उद्यान में क्या है खास?

केंद्र सरकार इससे पहले भी मुगल शासकों के नाम पर बनीं कई जगहों और सड़कों के नाम बदल चुकी हैं। राष्ट्रपति की निजी सचिव नविका गुप्ता द्वारा बताया गया कि आजादी के 75 साल होने के पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के बीच मुगल गार्डन का नाम अमृत उद्यान किया गया है। अमृत उद्यान में 138 किस्म के गुलाब, 10 हजार से ज्यादा किस्म के टयूलिप तथा 70 अन्य प्रजातियों के मौसमी फूल हैं।



 

कब खुलेगा अमृत उद्यान?

अमृत उद्यान में हर साल की तरह इस वर्ष भी आम जनता गुलाब और ट्यूलिप के फूलों का दीदार कर सकेगी। यह उद्यान 31 जनवरी से लेकर 26 मार्च तक (करीब 2 महीने) के लिए खुला रहेगा। लोग सुबह 10 बजे लेकर शाम 4 बजे तक अमृत उद्यान में फूलों का दीदार कर सकेंगे। यहां 26 मार्च 2023 से उद्यान उत्सव 2023 का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देशभर से पर्यटक पहुंचेंगे.

किसानों के लिए 28 मार्च को, विकलांगों के लिए 29 मार्च को और पुलिस-सेना के जवानों के लिए 30 मार्च को अमृत उद्यान खोला जायेगा।



कब बंद रहेगा अमृत उद्यान?

सभी सोमवार और होली वाले दिन अमृत उद्यान बंद रहेगा.


कोई टिप्पणी नहीं