अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है, राम मंदिर में शालिग्राम की शिलाओं से भगवान श्रीराम और माता सीता की मूर्तियां बनाई जाएंगी। ऐसे में टनों वजनी शालीग्राम शिलाएं भारत में नेपाल की नदी के रास्ते अयोध्या लाई जा रही हैं। शिलाओं को ट्रक द्वारा सड़क मार्ग से होते हुए अयोध्या पहुंचाया जाएगा। 40 टन की दो विशाल शालिग्राम शिलाएं नेपाल की काली गंडकी नदी से निकाली गई हैं. जिस रास्ते में ये दोनों शिलाएं लाई जा रही है वहां लोग उनकी पूजा अर्जना कर रहे है। शालिग्राम शिला से ही श्रीराम-सीता, हनुमानजी और चारों भाइयों की मूर्तियों का निर्माण होगा। इन दोनों शिलाओं को सफेद कपड़ा, और फूलों से सजाकर बड़ी लॉरी पर रखा गया है। ये दोनों शिलाएं 2 फरवरी 2023 तक अयोध्या पहुंच जाएंगी दोनों शिलाएं करीब 6 करोड़ वर्ष पुरानी हैं। राम मंदिर के निर्माण के लिए दुर्लभ से पाई जाने वाली शालिग्राम शिला का धार्मिक महत्व है. लाखों वर्षों तक शालिग्राम पत्थरों से निर्मित मूर्तियां सुरक्षित रहती हैं. नेपाल की काली गंडकी नदी मे ये पत्थर कुछ चुनिंदा स्थानों पर पाए जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं